Haryana News: देश के गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को हरियाणा के दौरे पर हैं. वे महेंद्रगढ़ जिले के केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से पहले सोमवार को कांग्रेस से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह हरियाणा आ रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बीजेपी राज के 10 साल में हरियाणा में सबसे ज्यादा अपराध दर क्यों हो गई?
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी की उसके अनुसार देश में सबसे ज्यादा फिरौती दर, देश में सबसे ज्यादा अपहरण दर, सबसे ज्यादा डकैती दर और देश में दूसरे नंबर पर हत्या दर. देश में सबसे ज्यादा अपहरण दर हरियाणा में पिछले 10 सालों में क्यों बढ़ गया है. 10 साल का क्या कार्यकाल आपका रहा. पूरे प्रदेश में व्यापारियों के पास फिरौती की कॉल आ रही है.
जन विरोधी पार्टल हरियाणा में क्यों लागू किए गए- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा जन विरोधी पार्टल हरियाणा में क्यों लागू किए गए. गरीब आदमी को सुविधाएं देने का आपको काम करना चाहिए था. लेकिन, आपने उनको कागजों और पार्टलों में उलझा दिया. इन आईडियों को भ्रष्टाचार का किट बना दिया. जब अमित शाह आए तो बताएं कि ये फैमिली आईडी और पहचान पत्र गुजरात में क्यों नहीं लागू हैं.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है, हरियाणा के नौजवान का भविष्य, हरियाणा के किसान का सम्मान, हरियाणा की बेटियों का मान-सम्मान, हरियाणा में संविधान और हरियाणा में जय जवान, जय किसान, जय संविधान का नारा बचना चाहिए. बता दें कि सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत राज्य के कोने-कोने में सभाएं और सार्वजनिक सभाएं आयोजित की जाएंगी.