चंडीगढ़ : हरियाणा में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की तर्ज पर हर पुलिस थाने के बाहर एक मित्र कक्ष की स्थापना की जा रही है ताकि जनसाधारण को अपनी छोटी-मोटी शिकायतें, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन जैसे कार्य के लिए थाने के भीतर जाने की जरूरत न पड़े।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने आज रोहतक में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन मित्र कक्षों में हाईटैक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। पुलिस विभाग में इस प्रकार का रचनात्मक निर्णय लेने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 40 पुलिस थानों के नए भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा, इनमें से कुछ भवनों का निर्माण कार्य पहले ही शुरु हो चुका है। शेष स्थानों पर भी जल्द ही इन भवनों का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत 3000 नए क्वार्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
श्री संधू ने कहा कि प्रदेश में 30 अप्रैल, 2018 तक 15,000 पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। पुलिसकर्मियों की भर्ती होने से स्टॉफ की कमी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को अत्याधुनिक तकनीकी जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके अंतगर्त पुलिस जवानों की ट्रेनिंग में बदलाव तथा उन्हें सॉफ्ट स्कील का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदेश में साईबर थानों की स्थापना भी की जा रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में नशे पर अंकुश लागने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के युवा खासकर स्कूल/कालेज के छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की स्थापना की जा रही है जोकि प्रदेश में अवैध नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाएगी। इस प्रक्रिया में एसटीएफ स्कूल/कालजों के आस-पास नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ व उन पर केस दर्ज करके सख्त कार्यवाही करेगी। इसके अलावा, अवैध हथियारों के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है तथा इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा हरियाणा में चलाए जा रहे आप्रेशन दुर्गा के तहत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों की प्रशंसाा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे है।
पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक के नियमों का अनुसरण ना करने पुलिस कर्मियों का रोहतक पुलिस द्वारा चालान काटने के चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि रोहतक जिला में चल रहे इस अभियान को अन्य जिलों मे भी जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने ट्रैफिक के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अब नए नियमों मे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों को समानांनतर दोषी माना जाएगा व उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना कानून का उल्लंघन तो है ही इसके अलावा, यह उनके बच्चों व अन्य की जान के लिए भी खतरा है। यातायात नियमों बारे जागरुक करने के लिए स्कूल/कालेजों में जागरुकता अभियान चलाए जाएगे। हरियाणा पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने व शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों निर्देश दिए कि महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। पुलिस के हरेक जवान को जनता के साथ मृदु व्यवहार रखने की हिदायत दें। आमजन की शिकायतें सुनें तथा तुरंत कार्यवाही करें। इससे जनता मे पुलिस के प्रति मैत्री भाव जागेगा व पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ व कानून लागू करने कि दिशा में उठाए जाने वाले कदमों में जनता का सार्थक सहयोग मिलेगा। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे जनता दरबार लगाया जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश जारी किए है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री नवदीप सिंह विर्क व पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री पंकज नैन भी उपस्थित थे।