मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जींद जिले के गांव जाजनवाला में पहुंचकर शहीद लांस नायक प्रदीप नैन को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।मुख्यमंत्री ने बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शहीद प्रदीप नैन को एक साहसी एवं पराक्रमी योद्धा बताया जो कि आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक ऑपरेशन में देश के काम आए। उन्होंने कहा कि प्रदीप अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश की आन -बान और शान के लिए खुद को कुर्बान कर गए। ऐसे महान वीर को मैं सेल्यूट करता हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे , सरकार प्रदीप के परिवार के साथ है।उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार शहीद प्रदीप नैन के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि जल्द ही दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार , प्रदेश सरकार तथा सेना के नियमों के अनुसार शहीद के परिवार को जो भी सहायता राशि या अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान है , वह जल्द से जल्द दिया जाएगा।प्रदीप नैन पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे और वे गत 6 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। वे अपने पीछे परिवार में माता-पिता, पत्नी व बहन को छोड़कर गए हैं।