इस मौके पर वन एवं वन्य प्राणी, पर्यावरण एवं खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि आज से शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर इन्द्री के विधायक श्री राम कुमार कश्यप, वन एवं वन्य प्राणी व पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण और मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री पंकज गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।