Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. इंडियन नेशनल लोकदल ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है.
विधानसभा चुनाव में दोनों साथ मिलकर उतारने वाली है. इसी बीच इनेलो महासचिव अभय चौटाला की प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इनेलो और बसपा का संबंध चौधरी देवीलाल और काशीराम के समय से ही मजबूत और स्थायी रहा है. हमारे दलों की विचारधारा हमेशा से किसान, कमेरे और पिछड़े वर्गों के हकों के लिए संघर्षरत रही है.
अभय चौटाला ने आगे लिखा कि चौधरी देवीलाल से लेकर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के समय से ही यह संबंध सामाजिक, राजनैतिक और पारिवारिक रूप से मजबूत होता आया है. आज हम इस रिश्ते को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इनेलो और बसपा का यह गठबंधन समाज के उन सभी वर्गों के लिए है जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. हम उनके अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.
BSP और इनेलो के बीच सीट शेयरिंग भी तय
इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन के साथ-साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी समझौता हो गया है. इनेलो 53 सीटों पर तो वहीं बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. चंडीगढ़ में गुरुवार को बसपा और इनेलो ने गठबंधन का ऐलान करते हुए पहली प्रेस कांफ्रेंस की.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि पिछले 10 सालों से बीजेपी प्रदेश को लूट रही है उसे सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए. हम ऐसे लोगों को साथ लेकर आएंगे जिन्होंने हरियाणा में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है और बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ है. हम एक ऐसा फ्रंट तैयार कर जिसमें लोगों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले समय में हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनेगी.