*आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
इस देश के युवाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा लेक़िन हरियाणा सरकार उनके भविष्य को धूमिल कर रही है
हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूलों की दयनीय हालत है
स्कूलों में कहीं टीचर्स नही है जबकि कही स्कूलों की इमारते जर्जर हालत में है–बलबीर सिंह सैनी
सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के चलते बच्चों का भविष्य धूमिल हो रहा है
सरकारी नौकरियों में 2 लाख के करीब पद रिक्त है
1 लाख 8 हजार शिक्षा विभाग के पदों में से 71 हजार शिक्षा विभाग के पद रिक्त है –बलबीर सिंह सैनी
बच्चे पढ़ने के बाद नौकरी के लिए आवदेन करते है , जब इंटरव्यू 55 के लिए जाते है तो पेपर लीक हो जाता है
भाजपा सरकार में 70 पेपर लीक हो चुके है–बलबीर सिंह सैनी
बलबीर सैनी ने कहा इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है
हरियाणा में इनेलो-बसपा के गठबंधन के बाद आप के इसमें शामिल होने के सवाल पर बोले बलवीर सैनी
आप हरियाणा की सभी 90 सीट पर मजबूती से चुनावी तैयारी में जुटी है
पार्टी को गठबंधन में जाना है या नही इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा ये हमारे अधिकार में नही है