चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार देर सायं सुशासन सहयोगियों की एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 31 मई, 2017 तक प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को गैस के कनैक्शन आंबटित कर दिए जाएंगें, क्योंकि प्रदेश के डिपुओं पर कैरोसीन की आपूर्ति बंद कर दी गई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटारे को लेकर कहा कि शिकायतों की माॄकंग के बाद शिकायत पर कार्य 7 दिनों के भीतर होना चाहिए और एक ही प्रकार की शिकायतों का निपटारा एक साथ ही कर दिया जाना चाहिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा राज्य आगामी 15 अगस्त, 2017 तक आवारा पशु मुक्त राज्य होगा। इसके अलावा, राज्य के गाय प्रजाति के सभी पशुओं की टैङ्क्षगंग आगामी अक्तुबर, 2017 कर दी जाएगी। आगामी 30 जून तक पहले चरण में राज्य के 11 जिले आवारा पशु मुक्त हो जाएंगें जबकि शेष जिले दूसरे चरण में 15 अगस्त तक आवास पशु मुक्त होंगें। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा में लोगों की सुविधा के लिए और त्वरित कार्यवाही करने के लिए एक केन्द्रीय पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा, पुलिस विभाग से ली जाने वाली विभिन्न सेवाओं की फीस व शुल्क को भी कम किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकें। हरियाणा में एक विभाग से संबंधित विभिन्न शुल्कों अर्थात फीसों व चालान के लिए पीओएस मशीन के माध्यम से एक ही बार में सभी फीसों को अदायगी हो पाएगी, इसके लिए एक विशेष साफ्टवेयर तैयार किया गया है जो अदा की गई फीस को विभाजित करके आगे विभिन्न मदों (हैड)में भेज देगा। यह योजना देश में पहली बार हरियाणा राज्य में क्रियान्वित की जाएगी।