Pardeep Chhabra Passed Away: चंडीगढ़ के पूर्व मेयर और आप के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा का मंगलवार (9 जुलाई) को निधन हो गया, वह 65 वर्ष के थे. छाबड़ा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. उनके भतीजे पुनीत छाबड़ा ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप छाबड़ा का पीलिया का इलाज चल रहा था और सुबह उन्होंने खराब स्वास्थ्य को लेकर शिकायत की थी.
उनके भतीजे पुनीत छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद हमने उन्हें पीजीआईएमईआर ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन उनका निधन हो गया. छाबड़ा आप के चंडीगढ़ सह-प्रभारी थे. वह पंजाब में लार्ज औद्योगिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी थे.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने जताया शोक
प्रदीप छाबड़ा कांग्रेस छोड़ने के बाद अगस्त 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छाबड़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. एक्स पर पंजाबी में एक पोस्ट में आप नेता और मुख्यमंत्री मान ने अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं.
पवन बंसल ने जताया दुख
चंडीगढ़ प्रादेशिक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके छाबड़ा को कभी पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का वफादार माना जाता था. चंडीगढ़ से पूर्व सांसद बंसल ने भी छाबड़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”प्रदीप छाबड़ा के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ.”
उन्होंने आगे कहा, ”वह दशकों तक करीबी सहयोगी रहे और 6 साल तक चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष के रूप में साथ काम किया. उनके निधन ने चंडीगढ़ के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है. मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति.”
मनीष तिवारी ने भी जताया शोक
उधर, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी प्रदीप छाबड़ा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”चंडीगढ़ के वरिष्ठ आप नेता प्रदीप छाबड़ा का आज दुर्भाग्यवश निधन हो गया. उनके निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मेरा उनके साथ जुड़ाव काफी पुराना है. 1986 में जब वो एनएसयूआई चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष थे, उस वक्त मैं NSUI का राष्ट्रीय महासचिव था.
My Profound Condolences on the death of Sh Pradeep Chabra a senior leader of @AAPChandigarh who unfortunately passed away today .
My association with Late Sh. Pradeep Chabra goes back to 1986 when he was the Vice President of @NSUIChandigarh and I was the National General… pic.twitter.com/Vy1zxEMiMk
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 9, 2024
उन्होंने आगे लिखा, ”पिछले 38 वर्षों के दौरान हमने मिलकर काम किया, खासकर जब मैं 1988-1993 तक NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष था. प्रदीप छाबड़ा चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे. वो ब्यूटीफुल शहर के पूर्व मेयर रहे. मैं एक बार फिर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं”.