गुजरात पुलिस ने माल एवं सेवा कर (GST) को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक डीपफेक वीडियो शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। राज्य सरकार के मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।
जिस डीपफेक वीडियो को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है, उस वीडियो क्लिप में सीतारमण कथित तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए और GST को ‘गोपनीय सूचना टैक्स’ बताते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे चिराग पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था। जिसके खिलाफ मामला दर्द कर लिया गया है।
आरोपी चिराग पटेल की ‘एक्स’ प्रोफाइल के अनुसार, वह अमेरिका में रहता है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ‘लोगों को गुमराह करने के लिए डीप फेक वीडियो फैलाने का कृत्य भ्रामक व घृणित है।’
संघवी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी वीडियो (डीप फेक वीडियो) को फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। हमें इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए और अपने डिजिटल स्पेस में सच्चाई और जवाबदेही को प्राथमिकता देना चाहिए।’
हालांकि डीप फेक वीडियो शेयर करने वाले शख्स यानी चिराग पटेल ने अपनी पोस्ट के नीचे राजनीतिक रूप से कटाक्ष करने वाले वाले वीडियो बनाने वाली उस महिला मिमिक्री आर्टिस्ट की आईडी भी शेयर की, जिसके ओरिजिनल वीडियो से मॉर्फ (छेड़छाड़) करते हुए उसने उस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा लगाया है।
वहीं अपने मॉर्फ वीडियो को देख उस महिला मिमिक्री आर्टिस्ट ने भी अपनी तरफ से अपने ओरिजिनल वीडियो के साथ लिखा, ‘नमस्ते सभी! कृपया ध्यान दें कि यह मेरा मूल वीडियो है। कुछ लोगों द्वारा मेरे नाम से एक परेशान करने वाला AI वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मूल वीडियो को साझा करें न कि मॉर्फ किए गए वीडियो को, क्योंकि मैंने किसी को भी मेरे वीडियो का उपयोग करने और इसे डिजिटल रूप से बदलने का अधिकार नहीं दिया है। हमारी कोई ब्रांच नहीं है ;)’