झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों को शपथ भी दिला दी गई है. 4 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले 3 जुलाई को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल में नए चेहरों में कांग्रेस के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और झामुमो के लातेहार से विधायक बैद्यनाथ राम शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री रहे बादल पत्रलेख को इस बार सरकार में शामिल नहीं किया गया है.
बैठक में पीछे की लाइन में बैठे थे दोनों नेता
मंत्रिमंडल से जिन दो मंत्रियों का नाम काटा है, उन्हें कल सीएम हाउस में इंडिया गठबंधन की बैठक में पीछे की लाइन में बैठाया गया था. जिन विधायकों को मंत्री पद पर बरकरार रखा गया है, उनमें कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता के अलावा झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ और बेबी देवी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं.
झारखंड में जिन विधायकों को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपई सोरेन, बैद्यनाथ राम, बाबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ और हफीजुल हसन शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह जबकि आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं.
सोरेन कैबिनेट के विस्तार के साथ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. सीएम सोरेन ने अपने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग, गृह विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग अपने पास रखा है. वहीं, सरकार में नंबर दो चंपई सोरेन को जल संसाधन विभाग, उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. नीचे दी गई लिस्ट में मंत्रियों के विभागों को देखा जा सकता है.
विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत
कैबिनेट विस्तार से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत भी हासिल किया. विश्वास मत के दौरान विपक्षी सदस्यों ने बहिर्गमन किया और सदन से बाहर चले गए. इसके तुरंत बाद सोरेन ने कैबिनेट का विस्तार किया और राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ भी दिला दी गई.
कथित जमीन घोटाले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट ने 28 जून जमानत दे दी थी. जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से सरकार की कमान अपने हाथ में ले ली और मुख्यमंत्री बन गए. कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से कुछ समय पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.