नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 जुलाई को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने ने के बाद भी, माही का क्रेज कम नहीं हुआ है. जबकि उनके लाखों फैंस अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने उनके जन्मदिन पर धोनी को बधाई दी. उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पर माही और साक्षी का एक प्यारा वीडियो भी वायरल हो रहा है. सलमान खान भी धोनी के जन्मदिन में शामिल हुए. उन्होंने धोनी के लिए एक खास पोस्ट भी किया. सलमान खान ने एक्स पर धोनी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,” हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब.” बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी सलमान खान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साक्षी अपने पति एमएस धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.एमएस धोनी ने मनाया 43वां जन्मदिन, गौतम गंभीर ने की तारीफ, कहा- हमने कई ऐसे पल…
2 दिन पहले मनाई थी एनीवर्सरी
4 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें दोनों एक साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. माही की डॉगी भी उनके साथ है. धोनी ने बड़े प्यार से साक्षी को केक खिलाया. इसके बाद साक्षी ने भी धोनी को केक खिलाया. बता दें कि माही और साक्षी की यह 14वीं एनिवर्सरी थी. आज उनकी शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं.