परिवार का इकलौता बेटा था प्रदीप नैन; दो साल पहले हई थी शादी
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है.अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ में दो जवान भी बलिदान हो गए. आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को भी मार गिराया है. मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में हुई. 6 आतंकवादियों में से दो मदारगाम में और बाकी चार चिनिगाम में मारे गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आंतकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद के नरवाना का जवान प्रदीप बलिदान हो गया। जानकारी के अनुसार बलिदानी प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का रहने वाला था। प्रदीप कमांडो 2015 में सेना भर्ती हुआ था। प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी। सुरक्षाबलों के अनुसार, कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन बलिदान हो गए।
पंचकूला न्यूज लाइन करता है
शहीद हुए जवान वीरों को शत-शत नमन🙏🙏🙏🙏🙏