प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी की जीत और उनके पीएम बनने पर बधाई देने के साथ उन्हें भारत में आमंत्रित किया। भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शनिवार पर फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी और कीर भारत-ब्रिटेन संबंधों को याद किया और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को भारत आने का न्यौता भी दिया।