Abhay Singh Chautala Meet Mayawati: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों के बीच सियासी जोड़ तोड़ भी शुरू हो गया है. इस बीच दो बड़े नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश की सियासत गर्म कर दी हैं.
दरअसल, इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है. दोनों नेताओं को मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
मुलाकात के बाद अभय चौटाला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आज बसपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और देश-प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर विशेष चर्चा की.”
दोनों राजेनताओं के इस अहम मीटिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या बसपा और इनेलो का गठबंधन होगा. हालांकि अभी इसको लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि इस साल हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. पिछली बार यहां बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया और सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं इस चुनाव में भी अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि बीजेपी की तरफ से नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.