इतनी संख्या में श्याम सिंह राणा के साथ पुनः अपने परिवार में आने पर आप सभी को राम राम करता हूँ
श्याम सिंह राणा और मैं हम इक्कठे जिला अध्यक्ष भी थे मैं अम्बाला और श्याम सिंह राणा यमुनानगर के जिला अध्यक्ष थे
कांग्रेस के राज में एक बच्चे की नौकरी के लिए पूरे गांव को जाना पड़ता था
जिस कांग्रेस सरकार में गरीब का बच्चा सरकारी नौकरी लगने के बारे में सोच भी नही सकता था
हरियाणा के लोगो ने मन बनाया की ऐसी सरकार को उखाड़ के फ़ेंक देना चाहिए , 2014 मे जनता ने बीजेपी की सरकार बनवाई
इनकी सरकार में पर्ची और खर्ची भी चलती थी
नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश आगे बढ़ रहा है तो हरियाणा कैसे पीछे रह सकता था– सीएम
कांग्रेस नेताओं ने चुनाव प्रचार में झूठ बोला और राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चुनाव प्रचार में उतर गए
जिस कांग्रेस सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी, गरीब का बच्चा सोच भी नहीं सकता था वह सरकारी नौकरी लग सकता है– सीएम
एक गैस का सिलेंडर तीन दिन में मिलता था, कांग्रेस कहती थी आप हमें वोट दो हम 24 घंटे बिजली देगे– सीएम
कांग्रेस के वायदों से तंग आकर 2014 में भाजपा को चुना और अब गैस का सिलेंडर घर में लोगो को मिलना शुरू हो गया है– सीएम
कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार थी, यह 24 घंटे बिजली नहीं दे पाती थी आज 24 घंटे पूरे प्रदेश में बिजली मिलती है– सीएम
कांग्रेस की सरकार के अंदर नौकरी लेने के लिए पर्ची खर्ची चलती थी हमारी सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव के नौकरी मिलती है– सीएम
कल किरण चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की और आज श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में इनेलो के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे है– सीएम
प्रदेश के लोग बोलते थे एक ही क्षेत्र का विकास होता था सिर्फ रोहतक शहर का लेकिन उधर भी विकास नहीं हुआ खाली बाते है
हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास किया है– सीएम
कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करने के लिए वोट मांगते है, जहां जहां कांग्रेस की सरकार बनती है भ्रष्टाचार की गति तेज हो जाती है– सीएम
*नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे थे यह पोर्टल की सरकार है, अगर गरीबों का भला हो रहा है तो उनका क्यूं पेट खराब हो रहा है– सीएम*
कल बीजेपी में शामिल होने मेबकांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा सोनिया गांधी भूपेंद्र हुड्डा को मिलने का समय नहीं देती थी लेकिन जब अटेची भर के पैसों की लेकर जाते थे तब समय मिलता था — सीएम
राहुल गांधी को कोई मुद्दा नहीं मिला तो सविधान की किताब लेकर चल पड़े
इतना झूठ कांग्रेसियों भी नही बोलना चाहिए, इतना झूठ भी मत बोलो परमात्मा भी देख रहा है
कांग्रेस ने झूठ बोलने का काम किया 4 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो साढ़े आठ हजार लोगो के खाते में आ जायेगे– सीएम
राजपूत समाज के लोग पिछले दिनों मिलने के लिए आए थे, मैने उनका धन्यवाद भी किया था मैने उनसे कहा था आपने जो निर्णय लिया है देश को मजबूत करने के लिए लिया है
पीएम मोदी अगर एक रूपये भेजते है तो हम सवा एक रूपये लगाकर देश के हित में कार्य करते है– सीएम
पोर्टल की सरकार से किसी भी बिचौलिए को पैसे नहीं जाते सीधा पात्र व्यक्ति तक पैसे पहुंचते है– सीएम
प्रदेश के लोगो को आश्वस्त करना चाहता हूं प्रदेश के विकास में मजबूती से खरा उतरने का काम करेगा– सीएम
स्वर्गीय नेता रत्तन लाला कटारिया कहते थे कि कांग्रेस को अगर पता लग जाए कि गोबर में एक रुपया पड़ा है तो वह उसे भी निकाल लेगे– सीएम
पीएम मोदी की सरकार एमएसपी में फसल खरीदने का काम कर रही है
पड़ोस में आप की सरकार है दोनों एक दूसरे को गाली देते थे, केजरीवाल बोलते थे सोनिया गांधी की जांच करवाई जाए तो यह जेल में जाएगी केजरीवाल भी कहता था मेरे ऊपर कोई आरोप लगेगे तो मैं खुद जेल चला जाऊंगा
आज केजरीवाल जेल में बैठे बैठे मुख्यमंत्री बना हुआ है
दोनों ने मिलकर दो चुनाव तो लड़ लिए, यह विकास किस राह से होगा उस तरफ नहीं देखते यह बस अपना भला देखते है
आप सभी का भाजपा के परिवार में शामिल होने पर दिल से स्वागत
ढाई से तीन महीने रह गए है चुनाव के लिए, प्रदेश के लोगो को मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएंगे– सीएम
कांग्रेस के झूठ के प्रचार से हमें लोगो को बचाना है– सीएम