हरियाणा के मुख्यमंत्री का सम्बोधन
मुख्यमंत्री ने कहा HKRN के लोग मुझे मिलते थे और कहते थे हमारे वेतन में बढ़ोतरी में नही हो रही है
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे खुशी है HKRN के सिस्टम को हमारी सरकार ने बनाया
कुछ समय पहले ये ठेकेदारी प्रथा थी , जिसमे शोषण होता था ये कांग्रेस के समय में धंधा चलता था — सीएम
सीएम ने कहा इतना शोषण होता था , कांग्रेस का कोई ध्यान नही था ठेकेदारों पर छोड़ दिया था
कर्मचारियों को मैनेज तरीके से पैसा पहुँचाने का काम हमारी सरकार ने किया है — सीएम
सरकारी या प्राइवेट जगह जरूरत है तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया , इसमें कोई लीकेज ना हो इसका काम हमारी सरकार ने किया — सीएम
हरियाणा के जीतने भी युवा कौशल रोजगार निगम में लगे है वो पारदर्शी तरीके से लगे है
पहले की सरकार में हमने देखा कि नौकरी लगने के लिए भी धन देना पड़ता था — सीएम
मनोहर लाल जी ने पारदर्शी आधार पर नौकरी देने का काम किया
1 लाख 19861 युवाओ को HKRB में भर्ती किया है — सीएम
सीएम ने कहा ईमानदारी से सभी कर्मचारी सेवाए दे रहे है सभी को बधाई देता हूँ
मुझे खुशी है इसमे ईपीएफ , ईएसआई या लेबर फंड की बात हो सब उनको देने का काम एचकेआरएन के मध्यसम से हो रहा है — सीएम
सीएम ने कहा कि पहले दुर्घटना पर कोई लाभ नही मिलता था आज सरकार मदद के लिए आगे आती है
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकार ने एससी और ओबीसी को आरक्षण देकर भर्ती करने का काम हमारी सरकार ने किया है
सीएम ने कहा कि आपके हकों को कोई छीन ना सके , सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है ये विश्वाश दिलाता हूँ
*सीएम ने HKRN कर्मचारियों के लिए की घोषणा*
कर्मचारियों के पार्ट 1 ,2और 3 के तहत 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का हमने निर्णय लिया है
*मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा*
सीएम ने कहा इसके लिए सभी को बधाई देता हूँ
इस बढ़ोतरी को समय – समय पर बढ़ाते रहेंगे — सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा एक मुश्त एचकेआरन के पार्ट 1 , पार्ट 2 और पार्ट 3 के कर्मचारियों के वेतन में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है
वहीं करनाल में बारिश में सड़क बनने पर कांग्रेस की तरफ से साधे जा रहे निशाने पर सीएम का पलटवार
सीएम ने कहा कांग्रेस के समय मे भ्र्ष्टाचार चरम पर था
भूपेंद्र हुड्डा चश्मा लगाकर चलते थे उन्हें गड्ढे दिखाई नही देते थे लेकिन अब हमारी सरकार में जिम्मेदारी तय होती है