Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति ने नागरिकों को हलकान का रखा है। एक तरफ दिल्ली सरकार की जलमंत्री आतिशी लगातार हालातो पर नजर बनाएं हुए हैं,वही MCD मेयर और आप नेत्री शैली ओबेरॉय ने भी रविवार को किशनगंज में जलभराव वाले इलाके का निरीक्षण किया।
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा,कि आज हम किशनगंज RUB पर खड़े हैं जहां पर जलभराव की समस्या थी. तमाम अधिकारी मिलकर जलभराव की समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हर वो कोशिश की जा रही है जिससे दिल्ली की जनता को जलभराव की समस्या से राहत मिले।
उन्होंने बताया कि रविवार के दिन जल भराव को लेकर सदर बाजार विधानसभा के किशनगंज इलाके में एमसीडी अधिकारियों, स्थानीय पार्षद उषा शर्मा एवं स्थानीय विधायक सोमदत्त जी के साथ निरीक्षण किया है। आम आदमी पार्टी के नियमित प्रयासों से रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बावजूद भी दिल्ली में स्थिति नियंत्रित है।