अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण मुलाना का बयान
हरियाणा में बीजेपी का सीएम चेहरा नायब सैनी ही होंगे के अमित शाह के बयान पर बोले वरुण मुलाना
बीजेपी ने हरियाणा में कुछ दिन पहले ही चेहरा बदला था इनकी बात झुमला होती है
हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है
बीजेपी की पंचकूला में प्रदेश स्तर की बैठक थी लेक़िन कांग्रेस की कल पंचकूला में एक जिले की बैठक उससे बड़ी हुई है– वरुण मुलाना
वरुण मुलाना ने कहा संविधान बदलने की बात कांग्रेस ने नही बल्कि बीजेपी के नेताओं ने ही शुरू की थी
हरियाणा में लोग मन बना चुके है कांग्रेस की सरकार बनेगी– वरुण मुलाना