*बम्पर जॉइनिंग*
*आम आदमी पार्टी को दिया करारा झटका गुरुग्राम में*
*आज गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विभिन्न नेताओं प्रियदर्शनी सिंह (प्रदेश प्रवक्ता एवम यूथ वाईस प्रेजिडेंट) सुशीला कटारिया (जिला महिला अध्यक्ष गुरुग्राम) कश्मीर सिंह (जिला उपाध्यक्ष यूथ)*
*आनंद सिंह (फाउंडर मेम्बर आम आदमी पार्टी नेशनल कल्चरल कमेटी मेम्बर )एवं उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त की उन्होंने कहा कि हमे नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछ्ले 10 साल में सबका साथ सबका विकास की नीति द्वारा किये विकास कार्यो ने पार्टी में शामिल होने को प्रेरित किया अब् हम सब मिलकर तीसरी बार राज्य में सरकार लाने के लिए दिन रात मेहनत करेगे*