Arshdeep singh ball tampering, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मुक़ाबला हारे सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा। वह ग्रुप स्टेज के पहले दो मुक़ाबले हार कर पहले दौर में ही बाहर हो गया है।
भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को सेमीफाइनल मुक़ाबला खेलेगा। इससे पहले पाकिस्तान के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर एक संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज पर बॉल टैम्परिंंग का आरोप लगाया है और कहा है कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15वे ओवर में अर्शदीप रिवर्स स्विंग फेंक रहे थे, ऐसा कैसे पॉसिबल है।
इंजमाम ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स 24 न्यूज चैनल के शो में कहा कि भारत के गेंदबाज रिवर्स स्विंग सुनिश्चित करने के लिए अपनी गेंदों में बदलाव कर रहे हैं। इंजमाम ने कहा, ‘अर्शदीप जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। किसी तेज गेंदबाज के लिए गेंद पर रिवर्स स्विंग पाने के लिए खेल का 14वां या 15वां ओवर थोड़ा जल्दी होता है। अंपायर को इसे चेक करना चाहिए था कि कहीं भारत ने गेंद से छेड़-छाड़ तो नहीं की?’
इंजमाम ने आगे कहा, ‘रिवर्स स्विंग कैसे और कब होती है, इस बारे में हमें जानकारी है। अगर अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग करवा रहे थे, तो इसका मतलब है कि गेंद पर सीरियस काम हुआ है।’ इंजमाम की इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक ने भी सहमति जताई।
सलीम मलिक ने कहा कि चेक करने जैसी चीजें सिर्फ हमारी टीमों के लिए हैं। भारत और कुछेक टीमों को इसमें छूट है। मलिक की बातों को ही आगे बढ़ाते हुए इंजमाम ने कहा कि ये एक मुद्दा बन जाता अगर हमारी टीम के किसी खिलाड़ी ने किया होता। अब तक शोर मच गया होता।