पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के तीन नवनिर्वाचित सांसदों गुरमीत सिंह मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग और डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
सीएम मान ने आप के तीनों सांसदों को आधिकारिक रूप से संसद सदस्य बनने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वे संसद में राज्य के मुद्दों को उठाएंगे।
सीएम बोले- वो अनुभवी और बुद्धिमान सांसद है
सीएम मान ने तीनों सांसदों के अनुभव और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे पंजाब के मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और काम करवाना जानते हैं। मीत हेयर दो बार विधायक रह चुके हैं और पंजाब सरकार में कई मंत्री पदों पर रह चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान विश्वास जताया कि अनुभवी सांसद संसद में पंजाब के हितों का प्रभावशाली ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगे तथा राज्य को प्रभावित करने वाले लम्बे समय से लंबित मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करेंगे।
मलविंदर कंग का राजनीति में लंबा इतिहास रहा है, वे छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में शामिल रहे हैं और पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। डॉ. राजकुमार चब्बेवाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने अपने इलाके में आम लोगों के लिए काफी काम किया है।
संसद में पंजाब के अधिकारों की आवाज उठाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों सांसद संसद में पंजाब के अधिकारों की आवाज उठाएंगे और राज्य के आम लोगों की चिंताओं को दूर करेंगे। वे केंद्र सरकार से पंजाब के लिए लंबित निधि प्राप्त करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग ₹10,000 करोड़ बकाया शामिल हैं। केंद्र द्वारा कई वर्षों से ये निधि जारी नहीं की गई है, जिसके कारण आम आदमी पार्टी और पंजाब की मान सरकार दोनों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है।