मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन
आज ख़ुशी की बात है कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को उसका सपनों का घर मिलने की शुरुआत हो रही है
अंत्योदय के संकल्प के साथ हम पहले दिन से ही सरकार को लेकर चले
सोनीपत से हमने 20 हज़ार लोगों को जिनका हक़ नहीं मिला था हमको तो उनके प्लॉट का क़ब्ज़ा दिलाने की मुहिम चलायी
सौ गज का प्लॉट का क़ब्ज़ा आवंटन पत्र पात्र लोगों को दिया गया,जिनको प्लॉट नहीं मिल पाया उनको अकाउंट में 1,00,000 रूपये दिए गए
हैप्पी योजना के तहत 23 लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ़्त रोडवेज़ यात्रा योजना का लाभ दिया
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत सौलर पैनल के ज़रिए ग़रीब व्यक्ति के घर मुफ्त बिजली पहुँचाने की योजना शुरू की
केंद्र और राज्य दोनों सरकार के सहयोग से ग़रीब व्यक्ति पर इस योजना का एक रुपये का बोझ नहीं आएगा
अगर सौलर पैनल से ज़्यादा बिजली पैदा होती है तो सरकार उस बिजली को खरीद कर गरीब व्यक्ति को भुगतान करेगी
कुछ दिन पहले ही एक लाख से अधिक श्रम विभाग के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया
हमारी सरकार ने गरीब परिवार जिनके घर पर नौकरी नहीं थी उनको नौकरी 5 नंबर देने का प्रावधान किया
हरियाणा में विपक्ष का भर्ती रोको गैंग गरीब को नौकरी नहीं करने देना चाहता
सरकार की इस व्यवस्था के खिलाफ ये भर्ती रोको गैंग सुप्रीम कोर्ट तक गया
हमनें सुप्रीम कोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ी, लेकिन अब फिर हाईकोर्ट में हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रि-अपील दायर करेंगे
अगर फिर भी कोई रास्ता नहीं निकला तो हम विधानसभा से क़ानून बनाकर 5 नंबर देंगे और गरीब के घर पर नौकरी देने का काम करेंगे
केंद्र और राज्य में दोनों जगह विपक्ष केवल अपने बच्चों को एडजस्ट करने में लगा रहा है
दो किलोवाट तक के घरों में अब जितनी बिजली की यूनिट ख़र्च होगी उतना ही बिल आया करेगा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा श्वेत पत्र जारी कर यह बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितना रोज़गार आम जनता को दिया
परिवार पहचान पत्र में अगर किसी की आय ज़्यादा लिखी है तो अधिकारियों को कहा गया
लाभार्थी स्वयं अपनी सालाना इनकम लिखकर दें जिसको अधिकारी दुरुस्त करेंगे