ओम बिड़ला के फिर से लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि आप दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए, मैं आपको इंडिया गठबंधन की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन देश की जनता की आवाज है, आप उस आवाज को सदन में पूरा प्रतिनिधित्व देंगे।
राहुल ने कहा कि सरकार के पास सत्ता है, लेकिन विपक्ष भी जनता का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार विपक्ष जनता की आवाज कहीं बेहतर तरह से सदन में प्रतिनिधित्व करता है। विपक्ष सदन चलाने में आपकी मदद करना चाहता है। लेकिन यह बहुत जरूरी है कि सहयोग भरोसे पर होना चाहिए।
लोगों की आवाज को सदन में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। मुझे भरोसा है कि आप हमें बोलने देंगे, लोगों की आवाज को उठाने देंगे। सवाल यह नहीं है कि सदन कितना अच्छा चलता है बल्कि भारत के लोगों की आवाज कितनी सदन में उठी, यह होना चाहिए। सदन में विपक्ष की आवाज को बंद करना लोकतांत्रिक नहीं है। हमें भरोसा है कि विपक्ष को बोलने का अवसर देकर आप देश के संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को बधाई देते हुए कहा कि आप इस सदन के स्पीकर दोबारा चुने गए हैं। आपके पास 5 साल का अनुभव रहा है, आपके पास पुराने और नए सदन का भी अनुभव रहा है। जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं।
हम यही मानते हैं कि यह सदन बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस पद की महान जिम्मेदारी है। आप लोकतांत्रित न्याय के न्यायाधीश है। निष्कासन जैसी कार्रवाई से सदन की गरिमा को ठेस ना पहुंचे। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे। मैं सदन में पहली बार आया हूं, मुझे लगा कि हमारे स्पीकर की कुर्सी ऊंची होगी, मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, वहां अध्यक्ष की कुर्सी बहुत ऊंची है। आपके पीछे पत्थर से सही लगी है, लेकिन कुछ दरार में सीमेंट लगी हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को बराबरी का मौका देंगे। धन्यवाद