हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करते हुए फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए हैं। इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है। वहीं यूपी के बरेली से भाजपा के नव-निर्वाचित सांसद ने ‘जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे लगाए हैं।
ओवैसी अपने नारे पर कायम हैं और संसद भवन के बाहर भी उसे दोहराया है। इससे पहले 18वीं लोकसभा की सदस्यता लेते हुए उन्होंने ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने से परहेज नहीं किया। ओवैसी का सदन में लिया गया यह शपथग्रहण, सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है, जिसे आप इस लेख के आखिर में देख सकते हैं।
पीठासीन पदाधिकारी ने सदन के रिकॉर्ड से विवादित अंश हटाने को कहा
जैसे ही सदन में ओवैसी ने ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, शोभा करंदलाजे समेत भाजपा सांसदों ने इसपर सख्त आपत्ति की। उस समय सांसदों के शपथग्रहण की कार्यवाही का संचालन राधा मोहन सिंह कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि इस विवादित नारे को सरकारी रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। उनके आश्वासन के बावजूद भाजपा सांसदों ने कुछ देर तक विरोध जारी रखा।
यह सदन के नियमों के खिलाफ है- जी किशन रेड्डी
बाद में न्यूज एजेंसी से केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना के ही सिकंदराबाद से सांसद जी किशन रेड्डी ने ओवैसी की आलोचना करते उनके बयान को पूरी तरह से गलत बताया है। रेड्डी ने कहा, ‘यह सदन के नियमों के खिलाफ है। वह भारत में रहते हुए ‘भारत माता की जय’ नहीं कहते….लोगों को समझना चाहिए कि वे भारत में रहते हुए असंवैधानिक काम करते हैं।’
भाजपा सांसद ने कहा- जय हिंदू राष्ट्र
वहीं यूपी के बरेली से बीजेपी के लोकसभा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथग्रहण के बाद ‘जय हिंदू राष्ट्र’ का नारा लगाया है। उनका यह नारा भी सोशल मीडिया पर वायरल है। हमें संविधान का प्रावधान बताइए- ओवैसी बाद में जब ओवैसी सदन से बाहर आए तो मीडिया के सामने अपने शब्दों का बचाव करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘अन्य सदस्य भी अलग-अलग चीजें कह रहे हैं….मैंने कहा, जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन। यह कैसे गलत है? हमें संविधान का प्रावधान बताइए (कि मैंने उल्लंघन किया है)। मैंने वह कहा, जो मुझे कहना था। महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में जो कहा था, उसे पढ़िए।’
हैदराबाद से भाजपा की माधवी लता को हराया है
इस बार के लोकसभा चुनाव में ओवैसी ने तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर बीजेपी की माधवी लता को 3.38 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। इससे एक बार फिर साबित हुआ है कि पुराने हैदराबाद की मुस्लिम बहुल सीट पर उनकी पकड़ अभी भी काफी मजबूत है।
इसी दम पर वे पिछले कुछ वर्षों से देश में सबसे ताकतवर मुस्लिम नेता के रूप में उभरे हैं और हैदराबाद से निकालकर एआईएमआईएम को पूरे देश में स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। खासकर असम के परफ्यूम टाइकून और एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन अजमल की करारी हार के बाद उनके हौसले और बुलंद हुए हैं।
"जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत": छत्रपाल सिंह गंगवार (BJP सांसद)
असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया फ़िलिस्तीन जिंदाबाद का नारा तो BJP सांसद ने सदन में किया जय हिंदू राष्ट्र का उद्घोष। pic.twitter.com/fXvL0pOtXf
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) June 25, 2024
#WATCH | On his words while taking the oath, AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi says, "Everyone is saying a lot of things…I just said "Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine"…How it is against, show the provision in the Constitution…" https://t.co/dirMZIMYtX pic.twitter.com/m6eOGYQDrZ
— ANI (@ANI) June 25, 2024