Biju Janata Dal Meeting: बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सोमवार (24, जून) को BJD की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के सभी नौ राज्यसभा सांसदों ने हिस्सा लिया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि BJD ओडिशा के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा मांगेगी.
दरअसल, सोमवार (23, जून) को 18वीं लोकसभा के सत्र का आगाज हो गया है. ओडिशा में सत्ता गंवाने वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अगले पांच सालों में केंद्र से की जाने वाली मांगों की सूची जारी की है.
क्या बोले नवीन पटनायक?
बीजेडी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नवीन पटनायक ने कहा, “संसद में ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों की आवाज बनें. हम एक बहुत मजबूत और जीवंत विपक्ष होंगे और केंद्र को सभी मुद्दों पर जवाबदेह बनाएंगे. बीजेडी सांसद राज्य के विकास और ओडिशा के लोगों के कल्याण से संबंधित सभी मुद्दों को उठाएंगे. ओडिशा की कई जायज और उचित मांगें पूरी नहीं हुई हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि केंद्र उन मांगों को सही तरीके से पूरा करे.”
बीजेडी ने की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग
बीजेडी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पार्टी की संसदीय दल की बैठक में ओडिशा के लिए लंबित विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श किया गया है. पार्टी ने कहा, “यह निर्णय लिया गया कि बीजेडी ओडिशा के लिए विशेष श्रेणी राज्य की लंबे समय से चली आ रही मांग को उठाएगी. पार्टी पिछले कई सालों से इसके लिए संघर्ष कर रही है.”
BJD ने बीजेपी को घेरा
BJD ने कहा, “ओडिशा प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है और इसे विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. वास्तव में ओडिशा की बीजेपी इकाई ने साल 2014 में अपने चुनाव घोषणापत्र में भी इसका जिक्र किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.”
क्यों पकड़ा विशेष राज्य के मुद्दे ने जोर?
बता दें कि बिहार और आंध्र प्रदेश के बाद ओडिशा तीसरा राज्य है, जिसने केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांगा है. विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उस समय उठा, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी बहुमत के आंकड़े को छू तक नहीं पाई. इसके बाद बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी की ओर से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की आवाजों ने जोर पकड़ लिया. हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.