Parliament Session: 18वीं लोकसभा के सत्र का सोमवार को आगाज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार सांसद के रूप में शपथ ली। पीएम के अलावा मंत्रिपरिषद में शामिल नए सांसदों को भी शपथ दिलाई गई।
वहीं विपक्ष के तेवरों को देखते हुए इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं। विपक्ष पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है। टीएमसी के सांसदों ने संविधान की प्रति परिसर में मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मानकों को तोड़ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मोदी जी संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए विपक्ष के सभी नेता इसका विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मानकों को तोड़ रही है। यहां गांधी जी मूर्ति हुआ करती थी लेकिन उसे हटा दिया गया है। इसलिए हम लोग विरोध करने के लिए यहां जुटे हैं।’
#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "…Modi Ji tried to break the Constitution, that's why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here…they are breaking all democratic norms, that's why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ
— ANI (@ANI) June 24, 2024
स्टील ब्रिज के बारे में सामने आईं ये खास बातें
18 मीटर ऊंचे और 14.9 मीटर चौड़े इस 3000 मीट्रिक टन स्टील ब्रिज को महाराष्ट्र के वर्धा स्थित कार्यशाला में तैयार किया गया है और इसे इंस्टालेशन के लिए ट्रेलरों पर साइट पर ले जाया गया। इतने भारी गर्डर को खींचने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास की जरूरत होती है, जो संभवतः देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे लंबा होगा।
बिहार और गुजरात पुलिस एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है
क्योंकि इस एग्जाम के मामले में बिहार और गुजरात पुलिस एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लिहाजा सीबीआई बिहार और गुजरात मे दर्ज हो चुके केस को टेकओवर करकर गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के साथ नए सिरे से केस की जांच करेगी।
सीबीआई ने यूपी के कुशीनगर में एक कैंडिडेट से पूछताछ की
CBI ने भी इस मामले को लेकर देश भर की अपनी ब्रांचों के जरिए इनपुट जुटाने के लिए बोल दिया था। यूजीसी नेट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके सीबीआई ने यूपी के कुशीनगर में एक कैंडिडेट से पूछताछ की है। क्योंकि NEET मामले में बिहार देवघर से कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है, सीबीआई अब शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ करेगी।