Salman Khan And Rajinikanth: इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी मास एंटरटेनर फिल्म बनने जा रही है। अरे भई बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े स्टार एक साथ जो आ रहे हैं। फर्स्ट टाइम सलमान खान और रजनीकांत साथ फिल्म में काम करने वाले हैं। इसकी डिटेल्स भी आ गई हैं।
सलमान खान और रजनीकांत की मूवी
बी-टाउन से खबर आई है कि दो सुपरस्टार-सलमान खान और रजनीकांत (Salman Khan And Rajinikanth) को एक साथ लाकर सबसे बड़ा कोलैबरेशन की तैयारी है। इसे रियल बनाने में जुटे हैं डायरेक्टर एटली। दोनों के साथ मीटिंग कर रहे हैं एटली।
एटली (Atlee) सलमान के साथ कई दिनों से मीटिंग कर रहे हैं। वहीं सन पिक्चर्स रजनीकांत के साथ बातचीत कर रही है। ये सभी मिलकर सलमान खान और रजनीकांत को साथ ला रहे हैं। इस मूवी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
मगर बताया जा रहा है कि सलमान खान 2024 के अंत में ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग के बाद इसे डेट्स देंगे। वहीं रजनीकांत अपनी फिल्म ‘कुली’ (Coolie) के बाद ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे। सन पिक्चर्स के साथ रजनीकांत का घर जैसा रिश्ता है। यानी वो एक तरह से उनकी फैमिली ही हैं।
इसलिए कहा जा रहा है कि ये कोलैबरेशन पक्का है। अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा कोलैबरेशन होगा। ट्विटर पर भी यही ट्रेंड कर रहा है। आपका इस बारे में क्या ख्याल है?