केंद्रीय बिजली एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हथकंडे फैलाए, कुछ लोग उनकी बातों में फंस गए। अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ऐसे हथकंडे अपनाएगी। कुछ नई झूठी बातें भी लेकर वे आ सकते हैं, लेकिन आपको उनकी बातों से सावधान रहना है। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं लेने दिया गया, कांग्रेस में भ्रष्टाचार था, धींगा मस्ती चलती थी। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का काम आज नहीं तो कल हो ही जाएगा, लेकिन अगर कांग्रेस आती है तो वही धींगा मस्ती, भाई भतीजाववाद, भ्रष्टाचार और अपनों को रेवड़ी बांटने वाली सरकार बनाएगी। इनसे सावधान रहें। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार को 10 साल होने जा रहे हैं, हमने जनता को सहुलियत पहुंचाने के लिए टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया।