MP News: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार छात्रों के लिए बड़ी स्कीम लागू करने जा रही है, जिसमें 55 जिलों में खुलने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट बसों में आने जाने के लिए रोज सिर्फ ₹1 किराया देंगे।
यानी मैं भर के 30 दिन का सिर्फ ₹30 किराया होगा, जिसे स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन को चुकाना होगा।
इस योजना के अंतर्गत कॉलेज की बसों से वह अपने रूट पर कॉलेज और घर आ सकेंगे। बसों का रूट और राउंड कलेक्टर से करेंगे उसे शिक्षा विभाग में 1 जुलाई से शुरू होने वाली पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के लिए यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं सभी जिलों के कलेक्टर और पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्रिंसिपल से इसे लेकर तैयारी करने को कहा गया है।
सभी कॉलेजों में यह व्यवस्था शुरू की जानी है, इसे लेकर आने वाले खर्च को लेकर भी कॉलेजों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उसे शिक्षा विभाग ने यह निर्देश कॉलेज पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के 10 दिन पहले जारी कर समय पर इसके टेंडर और सर्विस प्रोवाइडर सिलेक्शन का काम पूरा करने के लिए कहा है।
इधर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सभी जिलों में खुलने वाले कॉलेजों की व्यवस्थाओं का मौलिक रिव्यू किया गया। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं को सम्पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा, “इसके लिए आवश्यक बजट भी उपलब्ध कराया गया है। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा और इससे जिले की तहसीलों और नागरिकों को जोड़ा जाएगा। इसके माध्यम से शुभारंभ समारोह से जिले के नागरिक भी साझा होंगे।”