UGC NET Exam Canceled: यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट सी यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा रद कर दी है। इसके विरोध में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में भारी विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षा रद करने के पीछे शिक्षा मंत्रालय ने तर्क किया कि परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जांच के लिए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। यह फैसला मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी विवाद के बीच आया है।
इसका असर करीब 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पर सीधा पड़ेगा। उन्हें दोबारा एग्जाम देना होगा। सरकार के इस फैसले के आते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने के पीछे का गणित बताया है। हालांकि अखिलेश यादव के बयान से पहले हम ये जानेंगे कि आखिर यूजीसी नेट परीक्षा क्या है और अब ये परीक्षा दोबारा कब होगी?
पहले समझिए UGC-NET एग्जाम क्या है?
सबसे पहले आपको ये समझना है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट देश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए आयोजित किया जाता है। जेआरएफ और सहायक प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता यूजीसी-नेट के पेपर- I और पेपर- II में उम्मीदवार की परफॉरमेंस के आधार पर तय होती है। जो उम्मीदवार केवल सहायक प्रोफेसर पद के लिए क्वालीफाई करते हैं, उन्हें इसके बाद सहायक प्रोफेसर बनने के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी, कॉलेजों या राज्य सरकारों के भर्ती नियमों का पालन करना होता है।
मंगलवार को 317 शहरों में आयोजित की गई थी UGC-NET परीक्षा
दरअसल, बीते मंगलवार को देशभर के 317 शहरों में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 11 लाख 21 हजार से ज्यादा पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे। यूजीसी-नेट हर साल दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है। अब ये परीक्षा पेपर लीक होने की खबरों के बीच रद कर दी गई है। इसके बारे में शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दोबारा कराया जाएगा। हालांकि यह कब होगा, इस सवाल पर उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी।