दिल्ली के राजौरी गार्डेन में स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट के भीतर जिस तरह से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया उसका सीसीटीवी फुटेज और भी दिल दहला देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह पहले से सुनियोजित हत्या की साजिश थी और रेस्टोरेंट के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमे देखा जा सकता है कि 26 वर्षीय युवक की बर्गर किंग रेस्टोरेंट के भीतर गोली मारी गई है। पीड़ित का नाम अमन है और वह एक महिला के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे। महिला अमन को फोन पर एक तस्वीर दिखा रही हैं।
रात 9.41 बजे अमन पर पहली गोली चलाई गई। रेस्टोरेंट में अमन के पीछे दो लोग बैठे थे, उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और पलटकर अमन को गोली मार दी।
फिल्मी अंदाज में चलाई गोली
रेस्टोरेंट के भीतर गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई, लोग अचानक से भागने लगे। अमन बिलिंग काउंटर की भागता है, लेकिन सफेद शर्ट पहने व्यक्ति उसे पीछे से दौड़ाता है और प्वाइंट ब्लैंक पर कई शॉट अमन पर फायर करता है। एक शूटर काउंटर पर खड़ा होता है और कई बार गोली चलाता है।
महिला की भूमिका संदिग्ध
अमन के साथ जो महिला बैठी थी व गोली चलने के बाद बेफिक्र होकर रेस्टोरेंट से बाहर चली जाती है। एक मिनट के भीतर बर्गर किंग आउटलेट पूरी तरह से खाली हो जाता है। पुलिस को महिला की भूमिका पर भी शक है।
अलग-अलग पिस्टल का इस्तेमाल
इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि अमन पर तीन अलग-अलग पिस्टल से 38 बुलेट फायर किए गए। अलग-अलग बुलेट्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि दो अलग-अलग हथियारों से शूटर्स ने गोली चलाई।
शूटर्स की उम्र 25-30 के बीच
रेस्टोरेंट के स्टाफ का कहना है कि शूटर्स की उम्र 25-30 वर्ष के बीच थी। पुलिस को शक है कि यह हरियाणा में हुई 2020 में हत्या का बदला हो सकता है। पुलिस को शक है कि यह दो गैंग के बीच की दुश्मनी का मामला है। लेकिन इस हत्याकांड ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था र सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिला का क्रिमिनल रिकॉर्ड
अमन के साथ जो महिला रेस्टोरेंट में बैठी थी, वो भी शक के घेरे में है। ऐसा लगता है कि महिला ही अमन को रेस्टोरेंट
लेकर आई। इस हत्या में महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है। महिला का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। हत्या के महिला अमन का फोन और पर्स लेकर चली गई।
हिमांशु भाऊ ने ली जिम्मेदारी
भगोड़ा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ जोकि इस हत्याकांड में संदिग्ध है, उसका पुर्तगाल से कनेक्शन सामने आया है। उसने इस हत्याकांड की सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में हिमांशुं भाई ने कहा कि अमन मेरे भाई शक्ति दादा की हत्या में शामिल था, यह उसी का बदला था।
उसने धमकी दी है कि जो लोग उस हत्याकांड में शामिल थे, उनका भी यही हाल होगा। पुलिस ने बताया कि हिमांशु भाऊ का गैंग दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय है, यह गैंग फिरौती लेने में शामिल है।