नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक (NEET, UGC-NET Paper Leak) को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि दावा किया किया जाता है कि विदेशों में होने वाली युद्ध को अगर पीएम मोदी रोक सकते हैं, तो भारत में पेपर लीक के मामले क्यों नहीं रुक रहे हैं।
राहुल गांधी ने पेपर लीक मामले को राष्ट्र विरोधी एक्टिविटी के साथ भी जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है लेकिन जब उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है, इससे राष्ट्र का भी भविष्य प्रभावित होता है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिस्टम को अगर सही तरीके काम नहीं करने दिया जाएगा तो इसी तरह के परिणाम सामने आएंगे।
बृहस्पतिवार को संवाददाताओं सो बात करते हुए नीट 2024 और यूजीसी नेट के पेपर लीक मुद्दे को राहुल गांधी ने संसद के सदन में उठाने की बात कही। एक सवाल जवाब में उन्होंने कहा, “सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हां बिल्कुल, हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।”
There is huge pressure on our students. There is large-scale unemployment in the country. There are very few avenues for students.
It doesn't matter if you're an IIT graduate or if you're trying to join the Army. The youngsters in India have no way through. The youth of India… pic.twitter.com/ta4UkvoYy6
— Congress (@INCIndia) June 20, 2024
वहीं NEET पेपर लीक औप यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा की पेपर लीक आम बात हो गई है। केंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, “…ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि इसलिए रखा जाता है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से हैं और इस संगठन और भाजपा ने हमारी शिक्षा प्रणाली में प्रवेश किया है और इसे नष्ट कर दिया है।” प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के साथ अर्थव्यवस्था के साथ जो किया था, वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज युवा पीड़ित हैं एक स्वतंत्र शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।