Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर सियासी उलटफेर की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है. कांग्रेस ने मांग की कि राज्यपाल राष्ट्रपति शासन लागू कर जल्द चुनाव के निर्देश दें. भूपेद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
इससे पहले कांग्रेस ने मांग की थी कि हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट किया जाए. वहीं अब कांग्रेस ने प्लान बदलते हुए फ्लोर टेस्ट की बजाय विधानसभा को ही भंग करने की मांग कर डाली है.