हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. कारण, पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी संग बीजेपी में शामिल हो गईं.
दोनों के भगवा पार्टी में शामिल होने के साथ ही हरियाणा के तीन मशहूर ‘लालों’ के कई रिश्तेदार अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और भिवानी जिले के तोशाम से मौजूदा विधायक हैं. वहीं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं. मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को दोनों दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए.
ये हैं हरियाणा के तीन प्रसिद्ध लाल
बता दें कि 1966 में जब से हरियाणा अलग राज्य बना है, तब से इसकी राजनीति करीब तीन दशक से तीन मशहूर ‘लालों’- देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल के इर्द-गिर्द घूमती रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला, जो करीब तीन महीने पहले भाजपा में शामिल हुए हैं, इनेलो प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई भी हैं.
रणजीत सिंह चौटाला (78) ने मार्च में सिरसा जिले के रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा ने उन्हें हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, वह कांग्रेस से चुनाव हार गए.
भजन लाल के छोटे बेटे हुए थे बीजेपी में शामिल
करीब दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. कुलदीप के बेटे भव्य भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. वह फिलहाल हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
अब किरण चौधरी और श्रुति चौधरी भी भाजपा में चली गईं. उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संवाददाताओं से कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने हरियाणा को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने ऐसे परिवार (बंसी लाल) को दरकिनार कर दिया. कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर की तरह हरियाणा में भी एक ही परिवार मायने रखता है और एक ही परिवार चलता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “भूपिंदर सिंह हुड्डा अन्य नेताओं की बलि देकर अपने बेटे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.”
किरण चौधरी ने लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि किरण चौधरी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पार्टी की राज्य इकाई को “व्यक्तिगत जागीर” के रूप में चलाया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का संदर्भ था. विशेष रूप से, पिछले महीने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसी लाल की प्रशंसा की थी और कहा था, “वह (लाल) भिवानी-महेंद्रगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध थे”.
पीएम मोदी ने उस दौर को याद किया था जब 1990 के दशक में हरियाणा में भाजपा और बंसी लाल की हरियाणा विकास पार्टी गठबंधन में थी. मोदी ने तब कहा था, “बंसी लाल जी मुझसे बहुत प्यार करते थे.”