मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में दिया वक्तव्य
जैसा कि इस सदन के सम्मानित सदस्यों को ज्ञात ही है कि हमारे माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी जी द्वारा हरियाणा के जिला गुरुग्राम और नूह के पांच गांव 2 जुलाई, 2016 को स्मार्ट गांव बनाने के लिए गोद लिये थे। ये गांव हैं – गुरुग्राम जिले के अलीपुर, दौला, हरचंदपुर, ताजनगर तथा नूह जिले का रोजकामेव।
हमारे लिए यह गौरव की बात है कि माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी जी द्वारा 11.11.2016 को गोद लिये पांच गांवों को स्मार्ट गांव बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया था। इन गांवों में स्वास्थ्य, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कृषि आदि क्षेत्र्ाों में कई नई-नई पहल हुई हैं।
अध्यक्ष महोदय, इस सम्मानित सदन को मुझ्ो यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति जी ने पहले से गोद लिये गये पांच गांवों के पांच किलोमीटर के दायरे के 50 और गांवों को गोद लेकर स्मार्ट ग्राम बनाने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए मैं राष्ट्रपति महोदय का अपनी ओर से तथा इस गरिमामयी सदन की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
अध्यक्ष महोदय, गोद लिये जाने वाले गांवों का विवरण इस प्रकार है: –
अलीपुर के पांच किलोमीटर के दायरे के गांव – घामड़ौज, रायसीना, धूनैला, हरियाहेड़ा, गढ़ी बाजिदपुर, मोहम्मदपुर गुजर, महेंदवाड़ा, सांपकी नगली, सोहना ग्रामीण।
रोजकामेव के पांच किलोमीटर के दायरे के गांव – रायसीका, बरोटा, रामपुर, खानपुर, कंवरसीका, मरौला, खोड़, रायपुर, आटा, धीरदुका, रैवासन।
हरचंदपुर के पांच किलोमीटर के दायरे के गांव – चुहड़पुर, निमोठ, इसाकी, बिल्हाका, सतलाका, राहाका, मंडावर, जोहलाका।
दौला के पांच किलोमीटर के दायरे के गांव – सिरसका, खाइका, अभयपुर, खरौदा, बालुदा, लोहटकी, नुनैरा, दमदमा, नाई नंगला।
ताजनगर के पांच किलोमीटर के दायरे के गांव – बासलांबी, जमालपुर, खेवसपुर, बाबड़ा बाकीपुर, जुड़ौला, जोनियावास, फाजिलपुर बादली, सांपका, जौड़ी