सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते जो हैरान कर देते हैं। आपने देखा होगा कि कई बार अचानक ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है।
ऐसी ही एक पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी कलेजा मुंह को आ जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची पतंग में अटक जाती है तेज हवा में पतंग के साथ हवा में उड़ जाती है।
पतंग के साथ हवा में उड़ गई बच्ची:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक ग्राउंड में बहुत सारे लोग इकट्ठे हैं। वहां पतंगबाजी का कार्यक्रम चल रहा है। कुछ लोग एक औरेंज रंग की बड़ी पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। तभी तेज हवा चलती है और एक बच्ची पतंग में अटकी हुई हवा में उड़ती नज़र आती है। बच्ची को देख कर लोग शोर मचा रहे हैं।
3-year-old girl being flown into sky after getting caught in kite 😳 pic.twitter.com/0LgujwUOp7
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) June 17, 2024
4 साल पुरानी घटना:
हालांकि जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह चार साल पुराना यानी 2020 का है। यह घटना ताइवान की थी, जहां तीन साल की एक लड़की पतंग के साथ हवा में उड़ गई। दरअसल, ताइवान के समुद्रीय शहर नानलिओ में एक ग्रुप औरेंज रंग की विशाल लंबी पतंग उड़ा रहा था, इसी दौरान तीन साल की एक बच्ची पतंग में अटक गई और वो पतंग के साथ हवा में उड़ गई।
100 फीट तक हवा में उड़ गई बच्ची:
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची का वजन केवल 28 पाउंड था, जो पतंग में अटक कर हवा में 100 फीट तक हवा में उडी चली गई। हवा में 30 सेकंड इधर-उधर उछल ने के बाद लोगों ने बच्ची को खींच कर नीचे उतार लिया। बच्ची का नाम लिन था और उसको इस घटना में किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी थी। हादसे के बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया।