बसपा मुखिया मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिर साथ आने वाले हैं! अगले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं! अभी तो समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन है.
ऐसा दावा अफजाल अंसारी ने किया है. बीएसपी साल 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ी थी. मुलायम सिंह यादव और कांशीराम ने 1993 के विधानसभा चुनाव में सीटों का समझौता किया था. तब यूपी में समाजवादी पार्टी और बीएसपी की मिली-जुली सरकार बनी थी. तो क्या फिर से इतिहास दोहराने की तैयारी है!
सांसद अफजाल अंसारी का कहना है कि बीएसपी और समाजवादी पार्टी फिर साथ होने वाले हैं. दोनों पार्टियां मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. अफजाल अंसारी इस बार गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए हैं. पिछली बार वो बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. अफजाल और उनके मरहूम भाई मुख्तार अंसारी बीएसपी में पहले भी रह चुके हैं.
मुख्तार को मायावती ने कहा था ‘गरीबों का मसीहा’
मुख्तार को तो मायावती ने ‘गरीबों का मसीहा’ तक कहा था. ये बात साल 2009 की है. तब मुख्तार वाराणसी से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. अफजाल अंसारी ने कहा, न तो बीएसपी ने उन्हें छोड़ा है और न ही उन्होंने बीएसपी को. बीएसपी चीफ मायावती से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. वो बीएसपी के बदले इस बार समाजवादी पार्टी से एमपी बन गए. फिर भी मायावती ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला.
समाजवादी पार्टी और बीएसपी को साथ होना चाहिए
अफजाल कहते हैं, बहन जी ने हमेशा उनका मान-सम्मान रखा. बीएसपी के समर्थक मायावती को बहनजी कहते हैं. उनका दावा है किबदलते राजनीतिक हालात में समाजवादी पार्टी और बीएसपी को साथ होना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी बस एक सीट जीत पाई थी. इस बार तो लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुला.
फिर 2027 में यूपी में हमारी सरकार हो सकती है
अफजाल का दावा है कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए बीएसपी के वोटरों ने इस बार इंडिया गठबंधन का साथ दिया. ये साथ आगे भी जारी रह सकता है. हमारा कॉमन मकसद बीजेपी को हराने का है. वो मानते हैं कि बीएसपी और समाजवादी पार्टी नेचुरल साथी हैं. अगर ये दोनों साथ आए तो फिर 2027 में यूपी में हमारी सरकार हो सकती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का वोट शेयर घटकर 9.3% हो गया है.