कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नॉयब सैनी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में जरूर जीतेगी क्योंकि कांग्रेस ने झूठ बोलकर दुष्प्रचार कर लोगों के बीच भ्रम फैलाया कि मोदी तीसरी बार पीएम बने तो सविधान बदलने के साथ साथ आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा अब इसका पर्दाफाश किया जाएगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा वोट लिया लेकिन समीकरणों में सीटों में कुछ कमी जरूर हुई है अब कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में कोई कमी पेशी ना रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों के बल पर लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश्य किया जाएगा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली को पूरा पानी दिया जा रहा है आरोप लगाने वाले अपने गिरहबान में झांके उन्होंने सिस्टम नहीं बनाया और पानी वितरण बारे नहीं सोचा तो झूठ बोलकर गुमराह करने का क्या फायदा क्योंकि हम दिल्ली को पहले से सवाया पानी दे रहे है