मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक करने के बाद बताया कि सभी तमाम अधिकारी शामिल हुए थे जिसमे की चुनाव आचार संहिता जिस तरह से लगे ज्यादा समय हो गया था जिससे काम रुक गए थे।जिसके बाद अब पेंडिंग काम जो थे उसमे जो वायदा था आप पार्टी का बेशक डोर टू डोर गेहूं बांटना,नोकरी देना,शहीद फोजियों को सम्मान देना इत्यादि शामिल था की जो काम बाकी हैं उन्हे पूरा किया जाए।
भगवंत मान ने कहा की नोकरी के लिए किसी तरह का पैसा नही देना पड़ेगा ।पंजाब के सभी जिलों में एक सीएम सहायता केंद्र खोला जाएगा जो Cm विंडो खोली जाएगी जिसमे अधिकारी बैठेंगे और विधायक भी वहां पर काम लेकर आएंगे और अगर जिला स्तर का काम होगा तो वही होगा अन्यथा जहां संबंध रखता होगा वहां भेज दिया जायेगा।सीएम दफ्तर में भी डेशबोर्ड होगा जहां पर वह काम यहां भी आयेंगे और यहां से उस व्यक्ति को जानकारी दी जाएगी।सप्ताह भर में वह काम किया जाएगा।है जिले में एक महीने का रोस्टर जारी होगा की इन गावों में एक दिन में 4 से 5 गांव में जो भी काम होंगे आम दिनों के वह उस गांव में डीसी दफ्तर से सभी अधिकार जायेंगे।
सीएम का डेशबोर्ड जो होगा AI से संबंधित होगा जिसमे की।अपनी गाड़ी में भी यह देख सकूंगा की वहां तहसीलदार बेटा है या नही या रजिस्त्री नही हो रही और भगवंत मान ने कहा की मेरी बाज आंख दफ्तरों पर रहेगी।