BAN vs NEP: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 37वां मुकाबला ग्रुप डी में बांग्लादेश और नेपाल के बीच सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन स्थित अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में महज 106 रन पर सिमट गई। जबकि 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह बांग्लादेश ने 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। सुपर 8 में बांग्लादेश का पहला मैच 21 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
महज 106 रन पर सिमटी बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने रहे। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में महज 106 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह, लामिछाने और रोहित पौडेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
तंजीम हसन शाकिब ने चटकाए चार विकेट
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। नेपाल के भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 तो दीपेंद्र सिंह ने 25 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन शाकिब ने चार तो मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। इस तरह बांग्लादेश ने 21 रनों से जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया।