उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि जिलाभर में योगा दिवस पर सफल कार्यक्रम हों। 21 जून के मुख्य कार्यक्रम की 19 जून को फाइनल रिहर्सल की जाए। इस कार्यक्रम की थीम *स्वयं एवं समाज के लिए योगा* रहेगी। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे रहे थे।
डा. यश गर्ग ने पंचायती विभाग को निर्देश दिए कि गांवों में बनाई गई व्यामाशालाओं की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वहां पर साफ सफाई व अन्य सुविधाओं को करना सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण योग दिवस का हिस्सा बन सकें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। इस दिन यातायात में रूकावट आए बिना योगाभ्यार्थियों के आवागमन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को आयुष विभाग आयोजित कर रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए आशा वर्कर और एएनएम को जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। आशा वर्कर और एएनएम महिलाओं को साथ लेकर योगा दिवस में महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी करेंगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों व काॅलेजों में विद्यार्थियों को योग के साथ जोड़ने के निदेश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी की जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें।