मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा का बयान
हरियाणा चुनाव में पार्टी ने ठीक प्रदर्शन किया है आने वाले समय में हमें पार्टी को और मजबूत करना है।
इस बार विपक्ष बहुत स्ट्रॉन्ग है, कांग्रेस बहुत स्ट्रॉन्ग है ,सदन में हम गलत नहीं होने देंगे, देश के हित में जो होगा उसके लिए हम आवाज उठाएंगे।
हरियाणा चुनाव में हम मेहनत करेंगे, सरकार बनाएंगे।
नेता विपक्ष को लेकर जो भी फैसला है हाई कमान लेगा।
लास्ट समय में मुख्यमंत्री बदलने से कोई विशेष फरक नहीं पड़ा हरियाणा चुनाव में लेकिन बीजेपी ने यह माना कि 10 साल उनकी सरकार में फैलियर रहे हैं।