Punjab News: पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद भी हौसला बनाये रखा है। वह अब आने कार्यकर्ताओं और नेताओ से आगामी उपचुनाव पंचायत चुनाव और नगर निगम व पालिकाओं के चुनाव के लिए तैयार रहने कह रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने वर्ष 2019 के मुकाबले में अपनी सीटों को बढ़ाया है, जबकि बाकि अन्य पार्टियों को नुकसान हुआ है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप कार्यकर्ताओ से कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में मिली हार का गम पालकर न बैठें, क्योंकि चुनाव में जीत और हार चलती रहती है। उन्होंने आप विधायकों और नेताओं से आगामी उपचुनाव , पंचायत चुनाव और नगर निगम व पालिकाओं के चुनाव के लिए तैयार करने की बात कही है । मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में फरीदकोट और बठिंडा के विधायकों , बोर्ड कार्पोरेशन के चेयरमैन और संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रहे थे।
शनिवार को फरीदकोट में भगवंत मान ने पार्टी नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी ने वर्ष 2019 के मुकाबले में अपनी सीटों को बढ़ाया है, जबकि बाकि सभी पार्टियों को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 2019 में हमारे पास मात्र एक सीट थी और आज हमारे पास तीन हैं। शेष पार्टियों में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस को जहां एक-एक सीट का नुकसान हुआ है वहीं, भारतीय जनता पार्टी को दो सीटों का नुकसान हुआ है। हमारी तो 2 सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ी हैं। हमारा वोट बैंक भी कांग्रेस के बराबर चुका है।