दिल्ली के पानी के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी
दिल्ली सरकार ने जो हलफनामा दिया है, वह गुमराह करने वाली भ्रामक प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी है पिछली बार भी उन्होंने हलफनामा दिया था, लेकिन जब जांच की गई तो वह झूठ पाया गया हम तो चाहते है दिल्ली और पंजाब में भी उनकी सरकार है तो हमे एसवाईएल से पानी दे अगर हमें हिमाचल पानी देगा तो हम आगे दिल्ली को ओर ज्यादा देगे