लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में हलचल मची हुई है. महाराष्ट्र में दरअसल जैसा बीजेपी जीत का दावा कर रही थी. उसके मुकाबले बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार के अंदरखाने आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं. इन सब घटनाक्रमों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि अजीत पवार को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है.
अजीत पवार के ख़ेमे में जा चुके एनसीपी से एक दर्जन से ज़्यादा विधायक घर वापसी के लिए तैयार. ये विधायक एनसीपी शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और विधायक रोहित पवार के संपर्क में हैं. एनसीपी स्टेट यूनिट के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ये बात स्वीकार भी की है कि बहुत से विधायक संपर्क में है. हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी पार्टी के अंदर फैसला नही हुआ है. 9 जून को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसमें फैसला लिया जाएगा.
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर क्या बोले
जयंत पाटिल देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस अगर इस्तीफा देना चाहते है तो उनकी मर्जी है ये उनकी पार्टी और उनका मत होगा इसमें हम कुछ कह नहीं सकते. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मिली हार मेरी जिम्मेदारी है, ये सेट बैक जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी मेरी है मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं मैं शीर्ष नेतृत्व से अपील करूंगा कि मुझे राज्य सरकार में दी गई सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त करें मै पार्टी में संगठन के लिए पूरे तरीके से काम करना चाहता हूं आने वाले से विधान सभा चुनाव के लिए पूरे समय काम करूंगा.
महाराष्ट्र में बीजेपी का बुरा हाल
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की कुल संख्या 48 है. इनमें से इस चुनाव में बीजेपी ने मात्र नौ लोकसभा सीटें जीत पाई है. साल 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में बीजेपी सांसदों की संख्या 14 घट गई है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अकेले 23 सीटें जीती थीं. इस बार, भाजपा और पार्टी के सहयोगी दलों ने मात्र 17 सीटें जीती है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य की 48 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है.