UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद तेवर में हैं। वह जल्द की भाजपा संगठन के नेताओं के अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी बड़ी बैठके लेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अधिकारीयों से कामकाज की रिपोर्ट के साथ बैठक में आने को कहा है।
माना जा रहा है कि योगी कामकाज में पिछड़ चुके विभागों के अफसरों पर एक्शन ले सकते हैं। इधर बुलंदशहर में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ सभी विभागों के प्रमुख सचिव को तलब करते हुए विभागीय समीक्षा बुलाई है। योगी सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव की बैठक में विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
चर्चा है कि कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में काम न करने वाले अधिकारियों के साथ सख्ती के साथ पेश आने वाले हैं। सीएम योगी ने बैठक में सभी विभागों के काम का पूरा ब्यौरामंगवा लाया है।वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर यह बैठक में चर्चा करेंगे। . मुख्यमंत्री सभी विभागों के कामकाज विभागीय योजनाओं की प्रगति और जनता के फीडबैक के आधार पर आगामी की रूपरेखा तय करेंगे।
इधर बुलन्दशहर में खाद्यान्य वितरण में अनियमितता में गड़बड़ी औकई अफसरों पर गाज गिरी है। सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।