Maharashtra NCP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। आम चुनाव में शिवसेना और एनसीपी के दो धड़ों ने चुनाव लड़ा, जिसमें से शिंदे गुट और अजित पवार गुट को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिसके बाद अब अजित पवार की एनसीपी में फूट की बड़ी खबर मिल रही है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर एक बार फिर से भागदौड़ शुरू होने वाली है। सूत्रों के अनुसार खबर है कि शरद गुट के संपर्क में अजित गुट के कई विधायक हैं। जिसके बाद फिर से खेला हो सकता है।
अजित गुट की एनसीपी ने अंदर हलचल तेज हो गई है। आम चुनावों के नतीजों के बाद अजित पवार गुट को लेकर शरद गुट ने बड़ा दावा किया है। सूत्रों के अनुसार शरद पवार गुट के संपर्क में अजित गुट के 18 विधायक हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सभी 18 विधायक वापस शरद गुट में आना चाहते हैं।
सियासी हलचल के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि अजित पवार गुट के पास 40 विधायक हैं, जिन्होंने शिंदे और भाजपा सरकार को समर्थन देकर महायुति की सरकार चला रहे हैं।
कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, पावर में उद्धव-पवार
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में इस बार कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार एनसीपी के महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर कब्जा किया। वहीं कांग्रेस राज्य में 13 सीटों के साथ सबसे बड़ी बनकर उभरी। वहीं शरद पवार एनसीपी 8 और शिवसेना यूटीबी 9 सीटें जीतने में कामयाब रहीं।
दूसरी तरफ भाजपा नीत गठबंधन महायुति को भारी नुकसान झेलना पड़ा। खुद भाजपा 9 सीटों पर सिमट गई, जबकि शिदे शिवसेना को 7 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं अजित पवार गुट की एनसीपी महज 1 सीट हासिल कर पाई।