Mamata Banerjee on rahul gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया अलायंस के शानदार प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी काफी खुश हैं। उनकी अगुवाई में टीएमसी ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया और भाजपा को 29-12 से पटखनी दी।
हालांकि वो राहुल गांधी से नाराज नजर आई। उन्होंने कहा कि जीत के बाद उन्होंने अलायंस के सभी साथियों से बात की और बधाई दी लेकिन, राहुल गांधी का कोई जवाब नहीं आया।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम एनडीए के पक्ष में हैं। भाजपा के 240 सीटों के साथ एनडीए ने 292 सीटों पर कब्जा किया। वहीं, कांग्रेस की 99 सीटों के साथ इंडिया अलायंस का शोर 234 तक पहुंचा। एनडीए हालांकि सरकार बनाने जा रही है लेकिन, परिणाम भाजपा के अनुकूल नहीं आए हैं। भाजपा ने चुनाव के दौरान एनडीए के 400 पार और खुद के 370 पार का नारा दिया था। इंडिया अलायंस के नेता चुनाव में इसी बात को ज्यादा खुश हैं कि भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और वह खुद के बूते बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू सका।
बंगाल में ममता ने लहराया टीएमसी का परचम
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत रहा। यहां दावे किए गए कि भाजपा शानदार कमबैक कर सकती है लेकिन, हुआ यूं कि टीएमसी बाजी मार गई। संदेशखाली पर भाजपा ने देशभर में टीएमसी की आलोचना की और जमकर मुद्दा भुनाया लेकिन, कामयाबी नहीं पाई। संदेशखाली अंतर्गत बशीरहाट लोकसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी एसके नुरुल इस्लाम ने भाजपा प्रत्याशी को 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया। भाजपा ने इस सीट पर संदेशखाली की पीड़िता को उम्मीदवार बनाया था।
बंगाल में कांग्रेस का बुरा हाल
राज्य में कांग्रेस का भी बुरा हाल रहा। यहां पार्टी के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी अपने ही गढ़ बहरामपुर सीट से चुनाव हार गए। उनके खिलाफ टीएमसी उम्मीदवार युसूफ पठान ने जीत दर्ज की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर पठान पहली बार राजनीति में किस्मत आजमाने उतरे थे और जीत गए। अधीर रंजन 1999 से बहरामपुर में पांच बार सांसद पद जीत चुके हैं। इस बार चूक गए। राज्य में कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई।
राहुल पर क्यों भड़की ममता
चुनाव परिणामों के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उन्होंने यूपी में शानदार जीत के लिए अखिलेश यादव को बधाई दी। अखिलेश आगामी यूपी चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं। मैंने उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना और शरद पवार को भी बधाई दी। मैंने राहुल गांधी को भी बधाई दी लेकिन, उनका कोई जवाब नहीं आया। शायद वो बिजी होंगे। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को सलाह दी थी कि वे एक या दो सीट पर ही अपने प्रत्याशी उतारे लेकिन, उन्होंने मेरी सलाह नहीं मानी। चुनाव नतीजे सबके सामने हैं और मैंने जो कहा था वो सही साबित हुआ।