Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर लोग नजर टिकाए बैठे हैं। इस बार के चुनाव में कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना दमखम दिखाया है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने हिमाचल की मंडी सीट से जबरदस्त जीत हासिल की है।
कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है। ये पहली बार था जब कंगना रनौत चुनावी मैदान में उतरी हैं। अब जीत हासिल करने के बाद कंगना ने अपनी खुशी जाहिर की और मुंबई वापस जाने को लेकर बड़ा बयान दिया।
एएनआई से बातचीत कर कंगना रनौत ने कहा, “अगर मेरे मुंबई जाने का सवाल है, मेरी तो ये जन्मभूमि है। यहां मैं लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी। जिस तरह से मोदीजी का सपना है, सबका साथ सबका विकास मैंने हमेशा से कहा है कि उनकी सेना बनकर काम करूंगी। तो मैं कहीं नहीं जा रही, हो सकता है कि किसी और को अपने बस्ते पैक करके कहीं जाना पड़े। मैं कहीं नहीं जा रही।” कंगना रनौत ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “वो तो अब ओछी बातें करने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। किसी महिला के बारे में इस तरह की ओछी बातें करना वो तो आज साफ हो रहा है। हमें जिस तरह से लीड मिली है, भारतीय जनता पार्टी को जो लीड मिली है, मंडी क्षेत्र से। मंडी की जनता ने बेटियों के अपमान को अच्छी तरह नहीं लिया है।”
बता दें कि, कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वह जीत जाएंगी तो बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी। हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इस साल जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या वह सच में इंडस्ट्री छोड़ देंगी या फिर ये सब राजनीति का हिस्सा था। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।