Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। रुझानों के अनुसार NDA गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से कड़ी टक्कर मिल रही है।
खबर लिखे जाने तक रुझानों में NDA 296 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और विपक्षी गठबंधन INDIA को 228 सीटों पर बढ़त मिल गई है। कांग्रेस अकेले भी 100 सीटों के करीब है। इधर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के दावे भी किए जा रहे हैं।
विपक्षी गठबंधन की रुझानों में मिल रही सीटों को देख गदगद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का कहना है कि कांग्रेस जिस तरह से पूरे देश में आगे जा रही है, हम पहले से कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अगर 100 का आंकड़ा पार कर लिया तो समझ लो इंडिया ब्लॉक जीत गया।
संजय राउत ने कहा, ‘कांग्रेस उससे भी आगे जा रही है। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में मैं देख रहा हूं, खासतौर पर जो नतीजे आ रहे हैं… जो ट्रेंड्स हैं… कांग्रेस 150 तक भी जा सकती है। अगर कांग्रेस 150 तक जाती है तो देश का पूरा चित्र ही बदल जाएगा।’
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "If Congress crosses the mark of 100 Lok Sabha seats, INDIA alliance will come to power…The Congress party could even reach the mark of 150 Lok Sabha seats…If Congress emerges as the biggest party, the Prime Minister… pic.twitter.com/GgT1yHLb5I
— ANI (@ANI) June 4, 2024
संजय राउत से पूछा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राहुल गांधी उनके लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, आपका क्या कहना है। इस पर संजय राउत ने कहा, ‘कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, प्रधानमंत्री उनका होगा। ये देश की इच्छा है कि जिस तरह से राहुल गांधी ने संघर्ष किया है, तो राहुल गांधी जी ने देश का नेतृत्व करना चाहिए।’